कोलारस - बीते दो वर्षो से भी अधिक समय से कोलारस में ट्रेनों का स्टोपेज कोरोना वायरस फैलने के चलते बंद था जिसके चलते कोलारस के यात्री निजी बाहन या बसों के मनमाना किराया देकर यात्रा करने को मजबूर थे कोरोना काल के बीच रूठयाई, मुंगावली, डबरा जैसे तहसील प्लेस क्षेत्रों में ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारम्भ कर दिया गया किन्तु विधानसभा मुख्यालय कोलारस में केवल और केवल एक रोंग टाईम ग्वालियर शटल को छोड़कर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज कोरोना काल के प्रारम्भ से बंद था।
कोलारस से ग्वालियर, कोलारस से कोटा जाने के लिये कोरोना के बाद मिली पहली उपलब्धि
उपेक्षा का शिकार रहे कोलारस विधानसभा क्षेत्र को कोरोना काल के बाद दूसरी राईट टाईम ट्रेन का स्टॉपेज क्या मिला कोलारस के लोगो की खुशी देखने लायक थी लोग ट्रेन चालक को माला पहनाने तक जा पहुंचे मानों आजाद भारत में कोलारस के लोगो को सबसे बड़ी उपलब्धी आवा गमन के रूप में जो काफी परेशानी के बाद मिली थी कोलारस से ग्वालियर एवं कोलारस से कोटा जाने वाले यात्रियों को जाने से पूर्व हम समय सारणी आपको बताते है कोलारस से ग्वालियर जाने के लिये सुबह 6ः20 बजे से पूर्व स्टेशन पहुंचाना होगा ग्वालियर पहुंचने का समय सुबह 09ः50 बजे तक पहुंच जायेंगे जबकि कोलारस से कोटा जाने के लिये रात्रि 11ः20 बजे से पूर्व पहंुचना होगा कोलारस से कोटा पहुंचने का समय सुबह 7ः05 बजे है इसी क्रम में इसी ट्रेन से ग्वालियर से यह ट्रेन रात्रि 08ः40 बजे पर रवाना होकर रात्रि 11ः20 पर कोलारस पहुंचेगी।
कोरोना काल के बाद कोलारस को 21 मई से मिली पहली सुगम समय पर चलने वाली ट्रेन
कोलारस विधानसभा मुख्यालय जहां कोरोना काल से पूर्व कई ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ करता था किन्तु कोलारस रेल्वे स्टेशन पर चीन के बाद सबसे ज्यादा वायरस होने के कारण कोलारस रेल्वे स्टेशन से सभी ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया केवल और केवल एक मात्रा रोंग टाईम खाली चलने वाली सटल पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर कोलारस स्टेशन पर रोकने वाली सभी ट्रेनें कोलारस के लोगो को मुंह चिड़ाते हुये गुजरती रही और कोलारस के लोग मौन धारण किये रहे आखिर कोलारस के लोगो ने ऐसा क्या अपराध किया कि रूठयाई, मुंगावली, डबरा जैसे तहसील प्लेस क्षेत्रों पर टेªने रूकती रही और कोलारस में नहीं।
कोलारस से ग्वालियर, कोलारस से कोटा जाने के लिये कोरोना के बाद मिली पहली उपलब्धि - उपेक्षा का शिकार रहे कोलारस विधानसभा क्षेत्र को कोरोना काल के बाद दूसरी राईट टाईम ट्रेन का स्टॉपेज क्या मिला कोलारस के लोगो की खुशी देखने लायक थी लोग ट्रेन चालक को माला पहनाने तक जा पहुंचे मानों आजाद भारत में कोलारस के लोगो को सबसे बड़ी उपलब्धी आवा गमन के रूप में जो काफी परेशानी के बाद मिली थी कोलारस से ग्वालियर एवं कोलारस से कोटा जाने वाले यात्रियों को जाने से पूर्व हम समय सारणी आपको बताते है कोलारस से ग्वालियर जाने के लिये सुबह 6ः20 बजे से पूर्व स्टेशन पहुंचाना होगा ग्वालियर पहुंचने का समय सुबह 09ः50 बजे तक पहुंच जायेंगे जबकि कोलारस से कोटा जाने के लिये रात्रि 11ः20 बजे से पूर्व पहंुचना होगा कोलारस से कोटा पहुंचने का समय सुबह 7ः05 बजे है इसी क्रम में इसी ट्रेन से ग्वालियर से यह ट्रेन रात्रि 08ः40 बजे पर रवाना होकर रात्रि 11ः20 पर कोलारस पहुंचेगी।