मजाक बनाकर रख दिया कोलारस को - कोलारस में स्टेशन है तो स्टॉपेज नहीं, प्राईवेट बसे है तो बस स्टेंड नहीं, कहीं इन कारणों की बजह सांसद केपी यादव तो नहीं ?

कोलारस - विधानसभा मुख्यालय कोलारस को आजादी के बाद से अभी तक मजाक बनाकर रखा हुआ है और कोलारस क्षेत्र की जनता आजादी से लेकर अभी तक मौन धारण किये हुये है आखिर कोई मीड़िया के इस सबाल का जबाब देगा कि आजाद भारत में कोलारस में रेल्वे स्टेशन है किन्तु सभी निकलने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं जबकि कोलारस से प्राईवेट बसे निकलती है जिनमें यात्रा करने के लिये अभी तक बस स्टेंड नहीं इसे आप मजाक नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे क्योंकि रेल्वे लाईन एवं हाईवे के मध्य बसे कोलारस एक मात्र प्रदेश का पहला स्थान होगा जहां लोगो को सरकारों ने मजाक बनाकर रखा हुआ है कोलारस क्षेत्र की जनता सरकार से सबाल पूछती है कि आखिर कोलारस के साथ ऐसा मजाक क्यों किया जा रहा है प्रदेश सरकार के पास अन्य कई विषयों से लेकर क्षेत्र विशेष के लिये समय है तो कोलारस की उपेक्षा का कारण कहीं सांसद डॉ.केपी यादव तो नहीं ? 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म