कोलारस - सोमवार को नामांकन फार्मो की जांच रिटार्निंग अधिकारी द्वारा की गई जिसमें षिवपुरी जिले में 1112 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये जिसमें से 21 के नामांकन फार्म कमी के चलते निरस्त कर दिये गये सोमवार तक 1091 उम्मीदवार चुनाव मैदान में दिखाई दिये जिन 21 उम्मीदवारों के नामांकन फार्म निरस्त हुये है उनमें रन्नौद से 03, बदरवास से 02 शामिल है जिनके नाम मुकेष, चुन्नीलाल - बदरवास, मनोज पुत्र षिवचरण, रती बाई पत्नि धनपाल, विषाल कुवंर राजधर - रन्नौद के नामांकन फार्म कमी के चलते निरस्त कर दिये गये।
बुधवार की सुबह 10ः30 से दोपहर 03 बजे तक नामांकन फार्मो की वापसी की कार्यवाही सभी जगह होगी उसके उपरांत पार्टी सहित निर्दलिय उम्मीदवारों को देर शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटित हो जायेगे उसके बाद उम्मीदवारों के पास समर्थन देने का अंतिम विकल्प शेष होगा जिससे जमानत एवं संबंध दोनो बचाने का विकल्प माना जाता है इसके उपरांत सीधा मतदान होगा।
0 comments:
Post a Comment