कोलारस थाना प्रभारी शर्मा की सक्रियता के चलते मवेशियों से भरे कंटेनर सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

कोलारस - थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई हाईवे पर एक कंटेनर में क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा था सूचना पर पुलिस ने गोवंश से भरे कंटेनर को जप्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर से सिवनी बालाघाट बूचड़खाने जा रहा था गोवंश - जानकारी के अनुसार कंटेनर में गोवंश को ग्वालियर से क्रूरता पूर्वक भरा गया था जहां से इन्हें सिवनी बालाघाट के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कंटेनर क्रमांक एमपी 06 एचसी 2781 की लगातार सूचना मिल रही थी कंटेनर क्रमांक एमपी 06 एचसी 2781 भरकर गोवंश की तस्करी लगातार की जा रही है उन्हें सूचना मिली थी कंटेनर क्रमांक एमपी 06 एचसी 2781 में गोवंश को भरकर ग्वालियर से गुना की ओर ले जाया जा रहा है मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस टीम को पडोरा चौराहे पर तैनात किया गया था जहां मुखबिर के बताए हुए कंटेनर क्रमांक एमपी 06 एचसी 2781 की पुलिस ने पहचान की गई जब पुलिस ने कंटेनर को रोकना चाहा तो कंटेनर चालक ने भागने का प्रयास किया जिसे कोलारस थाना पुलिस ने पडोरा चौराहे के आगे पकड़ लिया कंटेनर में 5 लोग सवार थे कंटेनर के गेट को जब खोलकर देखा तो उसमें क्रूरता पूर्वक 66 गोवंश को भरा हुआ था कंटेनर में गौवंश के पैर बंधे हुए थे और कंटेनर को दो पार्टीशन में बांटकर कंटेनर में 66 गौवंश को भरा हुआ था कंटेनर को जप्त कर कोलारस थाने लाया गया जहां से गोवंश को कंटेनर में से उतार कर मुक्त किया गया पकड़े गाय पांच आरोपी शकील खान, मोहम्मद सरुख, फिरोज खान, राजुद्दीन अमरुद्दीन जो भोपाल विदिशा जिले के रहने वाले है। पांचों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया इसके साथ ही कंटेनर को भी पुलिस ने जप्त कर लिया गया है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका -  पुलिस द्वारा गोवंश के भरे कंटेनर को पकड़ने में पुलिस टीम के कोलारस एसडीओपी विजय यादव, नगर निरीक्षक मनीष शर्मा, एसआई बीएन मिश्रा, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश दुबे, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, आरक्षक गजराज, सौरभ पचौरी, रामकृष्ण शर्मा, विक्रम सिंह नीलम शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म