कोलारस - बुधवार को नगर परिषद कोलारस के लिए नाम वापस लेने के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए नाम वापसी के दौरान कोलारस नगर परिषद से 11 लोगों द्वारा नाम वापस लिए गए जिनमे वार्ड क्रमांक 1 से जितेंद्र शिवहरे, नरेंद्र लोधी, जयमाला शिवहरे, वार्ड क्रमांक 05 से गोविंद अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 09 से नंदकिशोर बंसल, अंकित श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 11 से विकास जाटव, वार्ड क्रमांक 12 से पूनम शिवहरे, वार्ड क्रमांक 13 से कमलेश बाई यादव, वार्ड क्रमांक 14 से रजनी - शंकरलाल, वार्ड क्रमांक 15 से भानू जाट इस प्रकार कोलारस नगर परिषद से 11 उम्मीदवारो द्वारा नाम वापस लेने के साथ 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद हैं जिन्हें देर शाम दल एवं निर्दलीय आधार पर आवंटित किए गए।
बदरवास से बुधवार को 02 खबरें निकलकर सामने आई जिसमें राजेन्द्र ग्वाल भाजपा से निर्विरोध पार्षद चुने गए दूसरी तरफ बदरवास से ही भाजपा प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने से वार्ड नम्बर 03 से निर्दलीय गोपाल परिहार निर्विरोध पार्षद चुने गए इसी क्रम में रन्नौद से भाजपा के ब्राह्मण चेहरा शेरा तिवारी गुटबाजी के चलते भाजपा से टिकिट न मिलने के कारण नाराज़ होकर भाजपा से अलग हो गए।
0 comments:
Post a Comment