कोलारस - कोलारस शहर के बीचो बीच हुई एक बड़ी घटना शहर के एबी रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के पास से गुरूवार को एक किसान अपना सोना यानि गोल्ड रखकर बैंक से 1 लााख 70 हजार रू. का लोन लेकर जा रहा था तभी वह जनरल स्टोर पर सामान लेने रूका तो अपना बैग काउंटर पर रख दिया जिसे एक नाबालिग चुरा ले गया और किसान को भनक भी नहीं लगी उक्त घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार रिजोदा निवासी किसान अनंत सिंह रघुवंशी ने एक्सिस बैंक मे गोल्ड रखकर 1 लाख 70 हजार का लोन लिया जिसे एक बैग मे रख लिया। जिसके बाद किसान जय अंबे जनरल स्टोर पर सामान खरीदने पहुंचा था। किसान ने पैसों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया और सामान खरीदने लगा तभी वहां बाइक पर सवार होकर आया एक नाबालिग लगभग 1 मिनिट के अंदर काउंटर पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। बाइक पर 2 लोग सवार होकर आए थे जिसमें एक नाबालिक बच्चा था। घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
Tags
कोलारस