मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर बैठक आयोजित की गई इसमें विधायक आरिफ मसूद ने विधायक आरिफ अकील का नाम लेकर उन्हें वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक समुदाय से होने के चलते मंच पर बैठाने की बात कही। इस पर कमलनाथ नाराज हो गए उन्होंने कहा कि आरिफ मसूद मैं अकील से बात कर लूंगा। तुम माइनॉरिटी की बात मत करो।
बैठक के बाद सज्जन वर्मा ने कहा कि 16 नगर निगम के संदर्भ में कुछ गाइडलाइन तय की गई है। कुछ दिशा निर्देश ऑल इंडिया कमेटी से आए थे, जिसके संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने निर्देश दिए हैं। दो से तीन दिन में सभी महापौर तय हो जाएंगे। 11 महापौर के नाम तय कर दिए गए हैं। 5 महापौर का नाम आज-कल में तय हो जाएंगा। सज्जन वर्मा से 16 महापौर की जीतने वाली सीट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के इंटरनल सर्वे की रिपोर्ट की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि इसके लिए अमेरिका से राजनीतिक एक्सपर्ट आएगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं को टिकट देने में प्राथमिकता में रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यदि किसी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि की पत्नी यदि जीत सकती है तो उनको भी टिकट देने पर विचार करें।
कांग्रेस पार्टी एक-दो दिन में अपने महापौर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देंगी। अभी 16 में से संभावित 11 महापौर प्रत्याशियों के नाम में इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि सुनील जैन, बुरहानपुर से गौरी शर्मा, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, भोपाल से विभा पटेल, मुरैना से शारदा सोलंकी, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, छिंदवाड़ा से सुनील उईके और खंडवा से लक्ष्मी यादव का नाम है। हालांकि इन नामों को पार्टी की तरफ से घोषित होने के बाद ही फाइनल माना जाएगा।
Tags
मध्यप्रदेश