ग्वालियर - ग्वालियर जिले के लगभग 2500 पुलिसकर्मी और अधिकारियों का वेतन अटक गया है एसएसपी अमित सांघी की सैलरी भी रोकी गई है वेतन रोकने के पीछे का कारण पुलिस विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी ने देने को बताया जा रहा है दरअसल वेतन रिलीज करने के लिए कोषालय ने कुछ जानकारी फीड करने के निर्देश दिए थे, जो पुलिसकर्मियों ने नहीं भरे, जिसके चलते एसएसपी समेत 2500 पुलिसकर्मियों की तनख्वाह रोकी गई है।
अपराधों पर नियंत्रण पाने से लेकर बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस के जवान और अधिकारी लगातार मेहनत करते दिखाई देते हैं पुलिसकर्मियों कि जिंदगी सुचारू रूप से चल सके और वे जनता को बेहतर सेवाएं दे सकें, इसकी जिम्मेदारी भी वरिष्ठ अधिकारियों पर ही होती है लेकिन एसपी ऑफिस में तैनात इन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में कई ऐसे हैं, जिनका इस महीने वेतन अटक गया है।
वहीं, ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि कोषालय से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर हर पुलिसकर्मी को ईएसएस सॉफ्टवेयर में परिवार की जानकारी दर्ज करनी थी, जो केवल 75% भरी गई है जब तक की 100 फीसदी पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक वेतन जारी नहीं किया जाता।
Tags
ग्वालियर