आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कुछ समय पहले सात फेरों के बंधन में बंधे है और तब से ही यह स्टार कपल लगातार लाइमलाइट में है दोनों की शादी को लेकर भी फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट थी कपूर और भट्ट परिवार की इस चर्चित जोड़ी ने खुद मीडिया के सामने आकर फैंस को खुशखबरी दी थी हालांकि दोनों अपने काम की वजह से हनीमून पर नहीं जा पाए थे और अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए। अब आलिया भट्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हनीमून के सवाल पर बेबाक जवाब देती नजर आ रही हैं।
हनीमून के सवाल पर बोलीं कपूर खानदान की बहू
सोशल मीडिया पर जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, उसमें हनीमून के सवाल पर कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ऐसा जवाब देती नजर आ रही हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। हालांकि ये मजेदार वीडियो किसी शूट का हिस्सा लग रहा है।
वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फंक्शन के बीच एक महिला (शीबा चड्ढा) आलिया से पूछती है कि अपने हनीमून पर कौन-कौन से कपड़े ले जाने वाली है। इस पर आलिया मजेदार जवाब देते हुए कहती कहती हैं ''मौसी..वैसे हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है। ये सुनते ही सब हंसने लगते हैं। यकीनन अभिनेत्री आलिया भट्ट का बेबाक अंदाज और चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर आपको भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।