कांग्रेस कमेटी ने की बदरवास नगर परिषद के 5 वार्डो में अपने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी

 शीलकुमार यादव, रामजीलाल बाबा बदरवास - नगर परिषद चुनाव को लेकर  बदरवास कांग्रेस कमेटी ने 5 प्रत्याशियों की प्रेस कांफ्रेंस करके सूची जारी की जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती मीना उमेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती उषा नरेंद्र आर्य, वार्ड क्रमांक 8 से नरेंद्र तथा वार्ड क्रमांक 14 से रामसखी बद्री रजक सहित वार्ड क्रमांक 12 से संजय बैरागी इसी क्रम में शेष 10 वार्डो के प्रत्‍याशियों के नाम भी जल्‍द घोषित किये जायेगे इस प्रकार से बदरवास कांग्रेस कमेटी ने आज यानि शनिवार को अपने पत्ते खोलते हुये अपने 5 प्रत्याशियों की सूची जारी की साथ ही प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि बदरवास नगर परिषद पर पिछले 25 सालों से कांग्रेस काबिज है क्योंकि बदरवास नगर की जनता कांग्रेस को चहाती है इसी के साथ बदरवास नगर परिषद पर बरकरार रहेगी बदरवास कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि नेताओं के चेंज होने से नगर परिषद से कांग्रेस का कब्जा नहीं हटेगा वोटर आज भी कांग्रेस को पसंद करता है इसलिए बदरवास नगर परिषद पर लगातार कांग्रेस का कब्जा बरकरार बना रहेगा कांग्रेस हमेशा नगर परिषद बदरवास में विकास के कार्य करती चली आ रही है और यही कारण है कि लोक कांग्रेस को पसंद करते है इस बार भी कांग्रेस विकास को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी और इस बार जो नगर परिषद अध्यक्ष रहेगा वह ब्लॉक में शिक्षा, साफ-सफाई, पानी आदि ऐसी कई योजनाओं मैं बदरवास को विकास लाभ दिलाएगा।

इस सभा में मुख्य रूप अर्जुन सिंह इक्लॉदिया जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शिवपुरी बदरवास कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र कुमार आर्य बदरवास अंबेडकर समिति के अध्यक्ष कुंदन लाल राधे पूर्व पार्षद बद्री रजक गोपीलाल जाटव अल्केश केवट नितेश रघुवंशी रविंद्र यादव सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म