जनपद पंचायत चुनाव कोलारस के सभी उम्मीदवारों को किये चुनाव चिन्ह आबंटित, जनपद सदस्य के 6 तो सरपंची के 12 फार्म हुए निरस्त

68 ग्राम पंचायतों में से 60 पर होगा सरपंची को लेकर घमासान

तीन ग्रामपंचायत मोहराई, खोंकार, अटारा पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार न होने से अभी चुनाव नही 

68 में से 5 ग्राम पंचायतें हुई निर्विरोध घोषित

विवेक व्‍यास कोलारस - विगत 6 जून तक कोलारस जनपद पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन पत्र जमा होने के बाद 10 जून को नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया सम्प्पन हुई इस दौरान चुनावी प्रक्रिया में क्षेत्र के 4 सैकड़ा से अधिक प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।

ज्ञात हो कि जनपद सदस्य से संबंधित सभी कार्य कोलारस निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बृज विहारी श्रीवास्तव की देख रेख में चल रहा है वही ग्राम पंचायत सरपंच और पंच का काम सहायक निर्वाचन अधिकारी   तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा और नायव तहसीलदार दिलीप द्विवेदी  की की देख रेख में चल रहा है।

निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सदस्य के कुल 25 वार्डो में 121 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है जिन्हें विगत दिनों 10 तारीख को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिए गए है।

वही सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिज्ञा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  कोलारस में 68 में से 60 ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न कराना है इनमें से 3 ग्राम पंचायतों पर उम्मीदवार न होने से रिक्त सीटे रही वही 5 ग्राम पंचायते दीगोद,नेतवास, देहरदा सड़क, खेरोन, पंडोरा सड़क निर्विरोध घोषित की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार 196 पोलिंग बूथों पर 1लाख से अधिक मतदाता  321 उम्मीदवारों को मतदान करेंगे जिसने 80 केंद्र सम्बेडनशील और 6 अतिसंवेदनशील है निर्वाचन अधिकारी बृज विहारी श्रीवास्तव ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म