बदरवास - पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चंदेल एवं कोलारस एसडीओपी विजय यादव के निर्देषन में कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया की टीम ने अवैध शराब, चार पहिया वाहन सहित आरोपी किये गिरफ्तार।
आरक्षक युधिस्टर रघुवंषी द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि 23 जून को चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान केन्द्रों का भ्रमण एवं सेक्टर मोबाईल चैकिंग कर बदरवास लौटते समय ग्राम सांडर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सीघन की तरफ से एक चार पहिया वाहन में दो व्यक्ति शराब की पेटियां भर कर ले जा रहे है उक्त मुखबिर की सूचना पर से रवाना होकर साडंर चौराहे पर पहुंचे राहगीर प्रदीप गुर्जर पुत्र बलकार सिंह गुर्जर निवासी नेगमा एवं विजय तोमर पुत्र मनोज तोमर निवासी मोतीजी कलां को मुखबिर सूचना से अवगत कराया तभी सामने से चार पहिया वाहन आते दिखा जिसे रोका गया और ड्राईवर से नाम पता पूछा गया जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम छोटा उर्फ शैलेन्द्र पुत्र लाखन सिंह यादव निवासी चन्दौरिया एवं पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आनंद पुत्र आराम सिंह यादव निवासी ग्राम चंदौरिया का होना बताया बाहन को चैक किया गया तो एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन एमपी 33 सी 7932 जिसकी पीछे की सीटों पर 09 कागज के गत्तो की पेटीयां जिसमें 07 पेटी में देषी मंदिरा मसाला के 50-50 क्वाटर भरे एवं दो पेटी में देषी मंदिरा प्लेन के 50-50 क्वाटर भरे हुये थे कुल मंदिरा की मात्रा 81 लीटर जिसकी कीमत 30000/-रू. बताई गई शराब बेचने एवं लाने ले जाने के संबंध में बैध लाईसेंस व कागजात चाहे गये उक्त व्यक्तियों पास किसी प्रकार के कोई कागज जोकि वैध हो नहीं पाये गये व्यक्त कार्यवाही में आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन सहित माल बरामद कर प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी।
0 comments:
Post a Comment