शिवपुरी - आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान 25 जून को होगा जिले में प्रथम चरण में खनियाधाना और बदरवास जनपद पंचायत में निर्वाचन कराया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है अक्षय कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें सभी मतदाता अपने निकटतम मतदान केंद्र पर बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करें।
0 comments:
Post a Comment