संजीवनी क्लिनिक के संचालक चौहान की धर्म पत्नि ने की उपलब्‍धी हासिल

कोलारस - कोलारस के मध्य स्वास्थ्य केन्द्र के पास निजी संजीवनी क्लिनिक के डॉ. प्रभात चौहान जोकि प्राथमिक उपचार के साथ सटीक परामर्श देने के मामले में कोलारस में काफी जाने जाते है उनके साथ - साथ उनकी धर्म पत्नि श्रीमती तनवी चौहान ने भी उपलब्धी हासिल करते हुये एक नया मुकाम हासिल किया है जिससे कोलारस क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ मिलेगा श्रीमती चौहान ने संजीवनी त्वचा और लेजर क्लिनिक की संचालिका तनवी चौहान ने प्रसिद्ध सेलिब्रिटी कॉस्मेटोलॉजिस्ट मुंबई की डॉक्टर मोनिका कपूर के मार्गदर्शक चिकित्सा कॉस्मेटोलॉजी और चेहरे की सुंदरता को पूरा किया, अब कोलारस में उन्नत लेजर उपचार की तरह होगा श्रीमती चौहान के परिश्रम को चिकित्सा प्रकोष्ठ कोलारस के अध्यक्ष डॉ. राजेश भार्गव सहित सभी प्राईवेट चिकित्सको ने श्रीमती चौहान की उपलब्धी पर बधाईयां दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म