कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मोहराई निवासी अशोक धाकड़ सरपंच के पूज्य पिता जी श्री पातीराम धाकड़ जी का बुधवार 1 जून को दुःखद निधन हो गया था जिनकी उठाबानी 3 जून शुक्रवार को सुबह 9 बजे निज निवास ग्राम मोहराई उठाई जाएगी श्री पातीराम धाकड़ जी के दुःखद निधन पर लोगों ने की शोक संवेदना व्यक्त शोक व्यक्त करने वालों में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, विपिन खैमरिया, हरीश भार्गव, राम sadaiya, विशोक व्यास, शाकिर खान सहित अनेक लोग ने शोक संवेदना व्यक्त की।
Tags
कोलारस