भार्गव ने किया चारों धाम से आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत

कोलारस - गत दिनों बद्रीधाम की यात्रा से लौटे हैपीहोम स्कूल के संचालक संजय श्रीवास्तव एव एंजिल पब्लिक स्कूल के संचालक यशवन्त श्रीवास्तव एवं शिक्षक रामजी भार्गव का चारो धाम की यात्रा कर लौटे सभी परिवार जनों का माला - श्रीफल शाल से भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ०पी० भार्गव द्वारा स्वागत कर सफल यात्रा की बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म