नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा सोमवार को
कोलारस - नगर निकाय चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों के नामांकन फार्मो की जांच सोमवार 20 जून को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जी जायेंगी जिन उम्मीदवारों के नामांकन फार्म वैध पाये जायेंगे वह चुनावी मैदान की पहली सीढी पार कर जायेंगे सोमवार को नगर निकाय सरकार के नामांकन फार्मो की जांच की जायेगी जिसमें कोलारस, बदरवास, रन्नौद सहित प्रदेष के सभी नगर निकाय के चुनावों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नामांकन फार्म सोमवार की सुबह 10ः30 से नामांकन फार्मो की जांच पूर्ण होने तक फार्मो की जांच की कार्यवाही संबंधित रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की जायेंगी उसके बाद चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेगे जिसके उपरांत दो चरणों में मतदान नगर की सरकार के लिये सम्पन्न होगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को सुबह 10ः30 बजे से होगी संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का निर्वाचन अभिकर्ता (यदि कोई हो), अभ्यर्थी का कोई एक प्रस्तावक और अभ्यर्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं।