रन्नौद में कलश यात्रा के साथ नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ प्रारंभ

रन्नौद -  जिले के रन्नौद तहसील के सिद्ध स्थली तपोवन भूमि माधाव देव स्थान पर आज से नव कुंडी श्री राम महायज्ञ प्रारंभ हो गया है कोरोना के कारण यह यज्ञ दो साल बाद हो.रहा है इससे पहले 108 कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए यज्ञ करता महंत श्री राम दास जी महाराज ने बताया है कि 1 जून से प्रारंभ होकर 9 जून को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा, जिसमें पूरे जिले भर से संत समाज एंव श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा कार्यक्रम 9 दिन तक चलेगा  नव कुंडी राम महा यज्ञ हो रहा है आचार्य श्री श्याम चरण शास्त्री  के द्वारा मंत्र उच्चारण कर एवं अग्नि प्रकट कर यज्ञ की पहली आहुति शुरुआत की कथावाचक पंडित श्री बृजभूषण शास्त्री के द्वारा आज राम कथा का पहला अध्याय श्रोताओं को सुनाएं गया इस इस भव्य कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में माताएं बहने और पुरुष शामिल हुए रात्रि रात्रि में रामलीला का कार्यक्रम भी किया जा रहा है यह यज्ञ व्यक्ति विशेष ना होकर समुचे क्षेत्र के सहयोग से हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म