बाईक सबार में पीछे से कार चालक ने मारी टक्कर, तीन घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी

कोलारस - कोलारस थाने में आकर फरियादी पवन रावत पुत्र गजराज सिह रावत उम्र 24 साल नि0 अमरपुर टपरियन ने मय हमराह अपने बुआ का लडके अजय सिह रावत के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 मई को करीबन 01 बजे की बात है कि मैं अपने घर पर था अवतार सिह सरदार का फोन आया कि तुम्हारे चाचा के लडके की मोटर साईकिल का एक्सीडेन्ट हो गया है तब मैं अपने ताऊ नारानसिंह को बाईक से साथ लेकर अवतार सिंह सरदार के घर के सामने फोरलाईन कोटा झाँसी रोड़ पर पहुंचा और वहां देखा तो चाचा लडका धीरज सिंह उम्र 28 साल व मेरी चाची हन्नोबाई उम्र 45 साल व मेरी भतीजी अराध्या उम्र 1.5 साल घयल अवस्था में पडे हुए थे चाचा लडके धीरज सिंह से पूछा कि एक्सीडेण्ट कैसे हो गया तो धीरज सिंह ने बताया कि में अपनी बाईक एमपी 33 एमजी 8690 से लड़की आराध्या का इलाज कराकर मां हन्नोबाई को बाईक पर पीछे बैठाकर कोलारस से घर अमरपुर टपरियन बापस घर जा रहे थे तब जैसे ही हम अवतार सिंह सरदार के घर के सामने फोरलाईन कोटा झाँसी रोड़ पहुंचे तो पडोरा चोराहा तरफ से आ रही कार क्र0 जीजे 18 बीएम 1677 का चालक अपनी कार को तेजी व लापलवाही से चलाता हुआ लाया ओर मेरी बाईक में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने से हम तीनों बाईक सहित रोड़ पर गिर गये गिरने से फरियादी सहित बच्ची व मां के शरीर में जगह जगह चोटे आई है उक्त घटना के बाद कार चलाक अपनी कार को लेकर कोटा तरफ भाग गया है उक्त घटना के बाद तीनों के शरीर पर चोटे अधिक होने से तत्काल प्रायवेट साधन से शिवपुरी सरकारी अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म