कोलारस - जनपद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चालू होने के बाद प्रशासन पूरी मुस्तेदी से लगा हुआ है आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिज्ञा शर्मा राजस्व मामलों के निपटारे के साथ साथ चुनावी प्रक्रिया को शांति से सम्पन्न कराने का भरसक प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस थाना कोलारस में थाना प्रभारी मनीष शर्मा सहित सम्पूर्ण स्टाफ की उपस्थिति में सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिज्ञा शर्मा ने ध्वनि विस्तारक यंत्रो डीजे, साउंड आदि पर प्रतिबंध के लिए कड़ाई से निर्देश दिए इसके बाद पुलिस बल और निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपने वाहनों से भ्रमण कर न्यायालय के आगे से अनियंत्रित वाहनों को हटवाया और आदर्श आचार संहिता का सभी को पालन करने की हिदायत भी दी।
Tags
कोलारस
