खनियांधाना में पुलिस की मिली भगत से अवैध रेत उत्खनन कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं खनन माफिया थाने के सामने से निकल रहे दिन-रात भर मुरम से भरे वाहन


राजनेताओं के संरक्षण में प्रशासन के आशीर्वाद से लूटी जा रही है राजस्व की भू -संपदा

जेसीबी द्वारा गुडर के पास पास,जैरा घाटी,पनिहारा तिराहा,जालमपुर चमरौआ सहित बुकर्रा के पास व्यापक स्तर उत्खनन हजारो लाखो घन मीटर शासकीय भूमि से मुरम खोद माफिया
खनियाधाना-खनियाधाना थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन की बाढ़ सी आ गई है यहां थाने के सामने से ही दिन रात अवैध उत्खनन करते वाहन निकल रहे है जानकारी के अनुसार
खनियाधाना में गुडर गोलकोट मन्दिर के पास पास,जैरा घाटी,पनिहारा तिराहा,जालमपुर, चमरौआ बुकर्रा के पास से पुलिस और राजस्व की मिलीभगत से व्यापक स्तर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से शासकीय भूमि या पहाड़ियों से भी मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है माफिया पहाड़ों की कछारों, शासकीय नजूल की भूमि से भारी मात्रा में मुरम का उत्खनन कर निजी उपयोग और उसका विक्रय कर रहे है।जानकारी के अनुसार सर्वे 494 पनिहारा 6 हेक्टेयर शासकीये रेवन्यू की भूमि 442 443 444 जालमपुर में खनन माफियाओं ने खनन माफिया स्थानीय प्रशासन पर हावी होकर दिन रात जेसीबी द्वारा गुडर के पास पास,जैरा घाटी,पनिहारा तिराहा,जालमपुर चमरौआ में व्यापक स्तर उत्खनन हजारो लाखो घन मीटर शासकीय भूमि से मुरम खोद रहे है  प्रशासन अभी तक इन माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है पुलिस की मिलीभगत के चलते डम्फर थाने के सामने से होकर निकलते है जिसके एवज में प्रशासन द्वारा मोटी की सुविधा शुल्क वसूली जाती है बताया जा रहा है कि इस अवैध उगाही हेतु बकायदा सरकारी व गैर-सरकारी लोग अंजाम देते है। 

इस सुविधा शुल्क के बदले मुरम माफियाओ को अवैध मुरम परिवहन की खुली छूट मिलती है। वही अवैध मुरम खदान संचालकों से भी लाखों के वारे न्यारे कर अवैध मुरम उत्खनन करने का आशीर्वाद दिया जा रहा है। इसी चक्कर मे उक्त थाने पर अदला-बदली का माहौल भी किसी से छुपा नही है। अब तो इन सभी थानों की पुलिस की अवैध मुरम उत्खनन में मिलीभगत होने का आरोप कैमरे के सामने भी ग्रामीण लगा रहे है..बही दूसरी ओर अब देखना होगा  कि क्या बरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले को अपनी संज्ञान में लेते हैं या फिर यह गोरख धंधा ऐसे ही चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म