खनियाधाना में बड़े स्तर का चल रहा है खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान


शिवपुरी-जिले के खनियाधाना थाना अंतर्गत आजकल जो हालात है वो किसी से छुपे नही है अवैध शराब और सट्‌टे का कारोबार इस कदर हाबी है कि जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती जिम्मेदार अधिकारी कानो में रुई और आंखों पर टीन का चश्मा लगाकर बैठे है अबैध कमाई में इस कदर लोटे लगा रहे है कि हजारो बार शिकायते हो जाये लेकिन उनके कानों पर जू भी नही रेंग रही धिक्कार ऐसी व्यस्था पर। खनियाधाना में सट्टा किंग तन्ना कर द्वारा रेतगोई मोहल्ला कब्रिस्तान के पास, बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय के पास, हरदौल मोहल्ला में सट्‌टे का कारोबार बेरोकटोक सुविधा शुल्क के वास्ते अंजाम दिया जा रहा उसके बाद नगर में अवैध शराब का धंधा भी किसी से छुपा नहीं है मगर किया पर सटे इलाकों में किस तरह अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा है नगर में मुसाहिब मोहल्ला, नदनवारा सहित कबूतरा कंजरडेरा सिलपुरा,पनिहारा कंजरडेरा, अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है सूत्रों की पुलिस द्वारा कभी रात और रात अवैध शराब के साथ युवकों को पकड़ लिया जाता है तो उनसे सुविधा शुल्क लेकर उन्हें तत्काल ही छोड़ दिया जाता है  प्रतिष्ठित सट्टा किंग सुनील जैन तन्ना के द्वारा नगर में प्रशासन की सांठगांठ सट्टा का अवैध  कारोबार का हिसाब-किताब प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। कुछ लोग ‘अचूक, और अन्य नामों से साप्ताहिक व मासिक सट्टïा चार्ट की भी बिक्री कर रहेे हैं जिसकी मांग सट्टïा प्रेमियों में ज्यादा है।गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। शिकायत होने पर जब पुलिस अभियान चलाती है तो खाईवाल को बक्श कर अक्सर इन्हीं युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म