माध्यमिक विद्यालय बैड़ारी में मना प्रवेशोत्सव

कोलारस- कोलारस विकासखंड के अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैड़ारी में कल प्रवेशोत्सव  मनाया गया और शाला प्रबंधन समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया ! ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नये सत्र के पहले दिन नव-प्रवेशी   छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर फूल मालाओं से  स्वागत किया गया और मिष्ठान्न वितरण किया ! शाला प्रबंधन समिति की बैठक में संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह लोधी ने शाला की शैक्षिक उपलब्धियों को विस्तार से रखा ! उन्होंने बताया कि सत्र 2021-2022 का 5 वीं व 8 वीं का  परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है ! तथा इस वर्ष संस्था के दो छात्र अनार सिंह आदिवासी पुत्र सीताराम आदिवासी व रामकुमार आदिवासी पुत्र इंदर सिंह आदिवासी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयनित हुए हैं ! इसके पूर्व वर्ष भी शाला के आशीष आदिवासी पुत्र राजेश कुमार आदिवासी ने एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 6 वीं में दाखिला हासिल किया व कु.कबूला आदिवासी पुत्री भरत आदिवासी व कु.निशा आदिवासी पुत्री हरवंश आदिवासी को  विशेष आवासीय विद्यालय शिवपुरी में प्रवेश दिलाया गया ! शाला प्रबंधन समिति छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से शाला भेजने में सक्रिय सहयोग करे , तो आगे इससे भी बेहतर नतीजे आ सकते हैं ! संस्था में इस साल से नवोदय विद्यालय , एकलव्य विद्यालय ,श्रमोदय विद्यालय आदि विशेष विद्यालयों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष फोकस किया जाएगा इस अवसर पर शिक्षक केशव उपमन्यु के अलावा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित स्कूली छात्र-छात्रा व कई ग्रामीणजन उपस्थित थे !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म