खेरापत परिवार द्वारा देव स्थल पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को हुआ समापन

कोलारस - कोलारस में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन पं.श्री अरूण कुमार जी शास्त्री पूरनखेड़ी वाले के श्रीमुख द्वारा कार्यक्रम स्थल खेरापत बाखर श्रीराम मंदिर के सामने कोलारस में किया जा रहा है उक्त आयोजन मिति ज्येष्ठ वदी 14 रविवार 29 मई को कलश यात्रा एवं कथा प्रारम्भ की गई जिसमें कथा का समय 04 बजे से 07 बजे तक मिति ज्येष्ठ सुदी 6,रविवार, 05 जून शनिवार को हवन, पूर्णाहुति एवं भण्डारा के साथ समापन किया गया प्रतिभोज दोपहर 01 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चाला उक्त कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती लिलेश भार्गव धर्मपत्नि स्व. श्री रामवल्लभ भार्गव, मुख्य यजमान श्रीमती महिमा कृष्ण गोपाल भार्गव। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म