कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर निकला जहरीला सर्प, वन विभाग की टीम ने धर दवोचा

कोलारस - कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर निकला जहरीला सर्प जिसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में हडकम्‍प मच गया स्‍वाथ्‍स्‍य के स्‍टाफ सहित मरीजों में भय यानि जहरीले सर्प के प्रती डर भर गया उक्‍त सर्प को कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों से वन विभाग की टीम की मदद से रैस्क्यू टीन शिवपुरी द्वारा रैस्क्यू कर सर्प को पकड़ा गया जिसके बाद उक्त जहरीले सर्प को जंगल में छुडवाया गया।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म