नगर परिषद चुनाव में आचार सहिंता लगने के बाद उद्घाटन नही हो सकेगा अभी उचित अवसर
दिशा बदले तो दशा बदले
विवेक व्यास कोलारस - शिबपुरी जिले की शान खेल मंत्री यशोधर राजे सी सिंधिया के प्रयास से स्वीकृत हुआ इंडोर खेल स्टेडियम काफी समय पहले बनकर तैयार हो गया है लेकिन कोलारस के खेल प्रेमियों को इसमे खेलने का लाभ नही मिल पा रहा है विगत कुछ दिनों से खेल विभाग द्वारा यहाँ 2 दर्जन से अधिक बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण भी खुले आसमान के नीचे दिया जा रहा है।
योगा और वार्म अप के लिए इंडोर स्टेडियम के बाहर खुर्दरी सतह पर बैठना पड़ता है जिससे बच्चो के कपड़े आये दिन फट रहे है इसमे भाग लेने वाली बालिकाओं को सोचालय के लिए भी काफी परेशान होना पड़ता है कोई भी जनप्रतिनिध या अधिकारी इसको लेकर गंभीर नजर नही आ रहा 3 घण्टे तक गर्मी और धूल में बच्चे खेलने को बिबस है वही पीने के पानी के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पडता है।
हमारी शिवपुरी की गौरव महाराज साहब कोलारस के बच्चो को भरोसा है कि आप उनकी पीडा को अनुभव करेंगी,उनकी करुण पुकार आपके कानो तक पहुचते ही आप विना बिलंब किये इंडोर स्टेडियम का फीता काटने अवश्य कोलारस आएंगी।

