कोलारस - रन्नौद नगर परिषद में प्रभारी मुख्य नगर परिषद अधिकारी के रूप में शुक्रवार की सुबह पद भार संभालने पहुंचे आरबी शर्मा सीएमओ रन्नौद को दोपहर तक संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर चंबल संभाग म.प्र. द्वारा जारी आदेश के क्रम में सौरभ गौड़ राजस्व निरीक्षक प्रभारी सीएमओ बदरवास को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के पालन में मूल पद पर कार्य करने का निर्देश दिया गया जबकि रन्नौद सीएमओ आरबी शर्मा को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बदरवास का अतिरिक्त प्रभार अन्य आदेश अथवा सीएमओ के आने तक निर्वाचन कार्य के दृष्टी कोण से सौपा गया है सौरभ गौड़ को ग्रह जिला होने के कारण मूल पद पर बदरवास अन्य आदेश तक कार्य करने के निर्देश दिये गये है।
Tags
कोलारस
