बंदना-योगेन्द्र रघुवंशी बने निर्विरोध ग्राम खरैह सरपंच

कोलारस - उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको कि बंदगी भी नाज करे, जो दुश्मन के दिलो में राज करे, उसका कौन बिरोध करें - श्रीमती बंदना योगेंद्र रघुवंशी

बता दे कि 10 जून को नाम वापसी के बाद एक मात्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रहने के कारण श्रीमती बंदना योगेंद्र रघुवंशी (बंटी भैया ) को निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई। 

हर किसी की मदद के लिए दिल से सदैव तैयार रहने वाले सच्चे जनहितेषी जनप्रतिनिधी ग्राम पंचायत खरैह से श्रीमती बंदना योगेंद्र रघुवंशी (बंटी भैया ) को निर्विरोध सरपंच निर्वाचित किया गया। 

बधाई देने वालों में - हरीश भार्गव पत्रकार, शीलकुमार यादव पत्रकार, जयकुमार झा पत्रकार, विशोक व्यास पत्रकार, रोहित वैष्णव पत्रकार, द्रुव यादव पत्रकार, राजेन्द्र धाकड़ पत्रकार, विवेक भार्गव पत्रकार सहित द टुडे टाइम्स इंडिया प्रेस परिवार द्वारा बधाईयां दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म