इंडोर स्टेडियम में खेलने की स्वीकृति न मिलने से बच्चे खुली धूप में खेलने को मजबूर

एक बर्ष पूर्व बन कर तैयार हुआ  इंडोर स्टेडियम अनुपयोगी साबित 

क्षेत्रीय नेताओं सहित प्रशासन के सामने पहुँचा मामला 

विवेक व्‍यास कोलारस-शासकीय माधवराव सिंधिया महाविद्यालय से लगा इंडोर स्टेडियम विगत एक बर्ष से खेल विभाग की अनदेखी के चलते टूट फूट का शिकार होता जा रहा है वही किसी भी खिलाड़ी को यहाँ अभी तक खेलने की परमीशन भी नही दी जा रही है।

दो माह के लिए खेल विभाग द्वारा कोलारस में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे 5 साल से लेकर 18 साल तक के बालक बालिकाओं ने अपनी भागीदारी कर रखी है किंतु उनको खुले और  ककडीले मैदान में इंडोर स्टेडियम के बाहर खेलना पड़ रहा है।

कुछ दिनों के लिए बच्चो का प्रशिक्षण कॉलेज में भी दिया गया किन्तु वर्तमान में यहाँ छात्रों की परीक्षा चलने से इन सभी बच्चो को अंदर खेलने पर कॉलेज प्रबन्धन ने पाबन्दी लगा दी।

इस कारण प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे अब खुली धूप में योगा सहित अन्य खेल खेलने को बिबस है। बच्चो के आये दिन कपड़े फट रहे है जब यहां प्रशिक्षण देने वाले खेल टीचर से पूछा जाता है तो बरिस्ट अधिकारियों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते है खेल विभाग के ब्लॉक् कॉर्डेनेटर नियमित आते नही है। भयंकर अराजकता और अव्यवस्था के चलते बच्चो को न तो टॉयलेट की व्यवस्था है न कपड़े बदलने की।

चुकी अभी आचार संहिता लगी हुई है इस कारण इसका उद्घाटन सम्भव नही है फिर भी प्रशासन चाहे तो बच्चों को औपचारिक सीकृति प्रदान कर इंडोर स्टेडियम में खेलने की व्यवस्था कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म