कोलारस - बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामौर कलां से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बैदेहीचरण मिश्रा उर्फ मंजू महाराज की धर्म पत्नि रामहेती मिश्रा बामौर कलां से सरपंच निर्वाचित हुई इनके अलावा कुसुअन ग्राम पंचायत से मंजू शर्मा महाराज सरपंच का चुनाव जीतने में कामयाव हुये इसी क्रम में वार्ड नं. 11 खतौरा क्षेत्र से रचना पत्नि अषोक भार्गव पंचावली वाले जनपद सदस्य का चुनाव जीतने में सफल हुये निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को 28 जून मंगलवार को प्रमाण पत्र प्राप्त होगा गणना के अनुसार निर्वाचित तीनों जनप्रतिनिधियों को ब्राह्राण समाज ईकाई कोलारस की ओर से मतदाताओं का आभार प्रकट कर तीनों निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दीं है।
Tags
कोलारस