शिवपुरी - अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस' के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी के निर्देशन में कलापथक दल के द्वारा आज रविवार को ग्राम बड़ीनोहरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा लोक गीतों के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी।
इस दौरान कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री मनोज श्रीवास्तव ने उपस्थित आमजन को बताया कि अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस हर साल लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसे मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते मादक पदार्थो के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में युवाओं, विद्यार्थियों व समाज को अवगत कराया जाना है। ताकि समाज में नशामुक्ति की प्रवृत्ति का विकास हो व हमारी आने वाली पीढ़ी इस नशा नामक शैतान का शिकार होने से बच सकें। कार्यक्रम के माध्यम से नशा न करने व दूसरों को भी नशा करने से रोकने की अपील की गई।
0 comments:
Post a Comment