शिवपुरी - जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिये शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होना है अध्यक्ष पद के लिये जहां नेहा-अमित यादव का नाम मजबूत दिखाई दे रहा है उसका सबसे बड़ा कारण महेन्द्र यादव गुट में बहुमत से अधिक 17 सदस्य के आस पास दिखाई दे रहे है वहीं दूसरी ओर विपक्षी गुट के पास 08 सदस्य होने का दावा किया जा रहा है विपक्ष की ओर से कलावती आदिवासी वार्ड क्र. 13 पिछोर विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य को अध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवार विपक्ष बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये नेहा यादव मजबूत उम्मीदवार दिखाई दे रही है किन्तु उपाध्यक्ष पद के लिये आम सहमति न बन पाने के कारण विपक्षी गुट कलावती आदिवासी को चुनाव मैदान में उतारकर उपाध्यक्ष पद के लिये दबाब बनाने का प्रयास कर रहे है यदि अध्यक्ष चुनाव से पूर्व उपाध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनी तो अध्यक्ष - उपाध्यक्ष दोनो के चुनाव निर्विरोध भी हो सकते है अभी तक जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार दोनो की गुटो के सदस्य यह मानकर चल रहे है कि अध्यक्ष पद नेहा यादव को मिल सकता है किन्तु उपाध्यक्ष पद के लिये दबाब बनाने की राजनिति दोनो ही गुटो के करीब 02-02 उम्मीदवार कर रहे है।
Tags
शिवपुरी