कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिये गुरूवार को जनपद पंचायत के हॉल में चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें पीठासीन अधिकारी वीवीएल श्रीवास्तव के समक्ष अध्यक्ष पद के लिये भरत सिंह चौहान द्वारा नामांकन दाखिल किया गया उपाध्यक्ष पद के लिये विपक्षी गुट से आम सहमति के चलते नामांकन फार्म नहीं भरे जाने के कारण भरत सिंह चौहान चाचा कोलारस जनपद पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष बने भरत सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते है उनके नाम पर सिंधिया के आदेष पर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोधिया, विधायक वीरेन्द्र रघुवंषी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव के साथ - साथ विपक्ष को उपाध्यक्ष का ऑफर देने के कारण भरत सिंह चौहान के पक्ष में आम सहमति बनी जिसके चलते भरत सिंह चौहान निर्विरोध कोलारस जनपद पंचायत के अध्यक्ष बने।
उपाध्यक्ष पद के लिये आषा बाई - उदभान सिंह यादव दीघोद वाले जोकि बदरवास पार्षद सुमित यादव की माता जी है उनके द्वारा नामांकन फार्म भरा गया उनके विपक्ष में उषा बाई रावत के द्वारा नामांकन फार्म भरा गया कांटे के मुकावले में आषा बाई यादव 03 वोटो से जनपद पंचायत कोलारस की उपाध्यक्ष चुनी गई जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आषा बाई यादव को 14 मत तो वहीं विपक्षी उम्मीदवार उषा बाई रावत को 11 मत प्राप्त हुये इस प्रकार कांटे के मुकावले में आषा बाई यादव पार्षद सुमित यादव की माता जी कोलारस जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष चुनी गई।
0 comments:
Post a Comment