मतदान केंद्र कोलारस के बीओ ऑफिस के पास, शासकीय स्कूल में
कोलारस - कोलारस में नगर परिषद चुनाव हेतु बुधवार को प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान होना है कोलारस के वार्ड क्रमांक 02 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मंजू - राजकुमार उर्फ राजू भार्गव ने वार्ड क्रमांक 02 के सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर सभी से विनम्र प्रार्थना करते हुए सभी से चुनाव चिन्ह झाड़ू जो कि बोटिंग मशीन में झाड़ू 03 स्थान पर है का बटन दबाकर जीत दिलाने में मदद करने की कृपा करें ।
वार्ड क्रमांक 01 में रोड़ - सड़कों से लेकर जो विकास कार्य राजकुमार भार्गव द्वारा कराए गए उसी परम्परा का पालन हमारे द्वारा वार्ड क्रमांक 02 में सड़कों से लेकर पानी, नल, बिजली, साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने का वादा करते हैं।
0 comments:
Post a Comment