कोलारस - कोलारस की प्रथम महिला का चुनाव पार्षदों द्वारा 02 अगस्त मंगलवार की सुबह कोलारस के नगर परिषद भवन में 10 बजे के उपरांत किया जायेगा कार्यक्रम के कुछ विन्दू जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेष के माध्यम से सार्वजनिक हो चुके है विस्तार से कार्यक्रम कोलारस के निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी श्री बीबीएल श्रीवास्तव द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदेष के अनुसार चुनाव कराये जायेगे कोलारस में नगर परिषद अध्यक्ष चौथी बार रविन्द्र षिवहरे परिवार को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि पावर बिहीन उपाध्यक्ष के लिये आधा दर्जन उम्मीदवार दम भर रहे है कुल मिलाकर कोलारस की प्रथम महिला का चुनाव मंगलवार को होने के साथ अध्यक्ष - उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा हो जायेगी किन्तु प्रथम सम्मेलन के साथ शपथ ग्रहण की तारीक की घोषणा होना शेष है प्रथम सम्मेलन के साथ शपथ ग्रहण समूचे प्रदेष भर में अगस्त के दूसरे सप्ताह रक्षावंधन के आस-पास होने की संभावना है।
नगर परिषद कोलारस अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों को लेकर की गई घोषणा
मध्यप्रदेष राजपत्र में प्रकाषित राजपत्र क्र. 366, 12 जुलाई एवं 377, 19 जुलाई में दिये गये प्रावधान अनुसार नगरीय निकायों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन की तिथि नियत किया जाना है नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 एवं धारा 55 के उपबंधो के अष्यधीन रहते हुये पार्षदों के निर्वाचन अधिसूचना की तारीक से 05 दिन के भीतर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन करने के प्रयोजन के लिये निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है द्वितीय चरण के निर्वाचन में सम्मिलित नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद पद के निर्वाचन की घोषणा 20 जुलाई को हो चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment