शिवपुरी - अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन उपसंचालक सामाजिक न्याय एम.के.जैन द्वारा प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम सेमरी निवासी दिव्यांगजन हरिकिशन धाकड एवं ग्राम धौलागढ निवासी कमलू बाथम द्वारा कृतिम पैर लगाये जाने की मांग किए जाने पर तुरंत ही मौके पर कृत्रिम पैर लगवाये जाने की कार्यवाही की।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एम.के. जैन द्वारा पीडित मानवता की सेवा भावना के साथ तत्काल दोनों दिव्याग जनों के कृत्रिम पैर का नाप दिलाकर तुरंत ही मौके पर कृत्रिम पैर लगवाये गये जिससे दोनों दिव्यांगजन बहुत खुश होते हुये विभाग द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई उन्होंने बताया कि दोनों दिव्यांग जनों के बीमारी के चलते पैर कट गये थे इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता, परियोजना अधिकारी महावीर प्रसाद जैन उपस्थित रहे।