कोलारस - भार्गव-कैथवाले परिवार के तीन सदस्यों में से 02 ने ग्राम पंचायत तो एक सदस्य ने कोलारस के वार्ड क्र. 02 से जीत हासिल की तीनों ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जाकर आभार व्यक्त करने का क्रम लगातार जारी है सोमवार को भी उप सरपंच चुनाव के दौरान जब ग्रामीण जनों के बीच पहुंचे तो उन्होंने उपसरपंच के साथ-साथ निर्वाचित दोनो सरपंचों का भी इस दौरान स्वागत किया इसी क्रम में वार्ड क्र. 02 से रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव भी वार्डवासियों के बीच पहुंचे तो उनका भी वार्ड के लोगो ने स्वागत किया।
कोलारस नगर के वार्ड क्र. 02 से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने वाले मंजू-राजकुमार भार्गव जब सोमवार को वार्ड क्र. 02 के संत फार्म में निवास करने वाले मतदाताओं के बीच पहुंचे तो वार्ड के मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतांें से जीत हासिल करने वाले पार्षद एवं उनके परिजनों का स्वागत किया साथ ही इस दौरान संत फार्म के लोगो ने वारिष के दौरान रास्ते एवं नाली का पानी घरों में भरने के अलावा स्ट्रीट लाईट, सफाई एवं पानी की समस्या रखी जिस पर पार्षद द्वारा शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले वार्ड क्र. 02 में कच्ची सड़क पर मुरम का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का आष्वासन दिया।
ग्राम पंचायत सरजापुर से रिकॉर्ड मतों से विजयी होन पर - ग्राम पंचायत सरजापुर से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने वाले हरिषंकर भार्गव-चौवे जिनके द्वारा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की गई उनका पंचायत के लोग लगातार एक माह के करीब से निवास पर आकर स्वागत कर रहे है सोमवार को जब सरपंच हरिषंकर चौवे उपसरपंच चुनाव के दौरान ग्राम सरजापुर पहुंचे तो निर्वाचित निर्विरोध उपसरपंच मानसिंह यादव के साथ सरपंच हरिषंकर चौवे को मिली रिकॉर्ड मतों से जीत पर उनका स्वागत किया गया उपसरपंच मानसिंह यादव-सरंपच हरिषंकर चौवे के करीबी बताये जाते है हरिषंकर चौवे के द्वारा रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने पर मतदाताओं का आभार का क्रम तथा मतदाताओं द्वारा स्वागत का सिलसिला बीते 25 दिनों से निरंतर जारी है।
ग्राम पंचायत चंदैनी से विजयी होन पर - ग्राम पंचायत चंदैनी से निर्वाचित सरपंच किरन भार्गव का ग्राम पंचायत चंदैनी से लेकर तिघरिया, बागरौद के ग्रामीण जनो द्वारा स्वागत का क्रम बीते 25 दिनों से जारी है सोमवार को उपसरपंच चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत चंदैनी में गज्जू परिहार को निर्विरोध उपसरपंच बनाने के दौरान निर्वाचित सरपंच किरन भार्गव एवं उनके परिजनों का स्वागत ग्राम के लोगो द्वारा किया गया भार्गव-कैथवाले परिवार के निर्वाचित तीनों जनप्रतिनिधियों का निर्वाचित होने के बाद से स्वागत का क्रम मतदाताओं के द्वारा आभार प्रकट के बीच जारी है।
0 comments:
Post a Comment