नगर परिषद बदरवास एवं खनियाधाना के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु अधिकारी नियुक्त
कोलारस - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नगर परिषद बदरवास, रन्नौद एवं खनियाधाना के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को नियुक्त किया है उक्त नगर परिषदों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 31 जुलाई को किया जाएगा।
नगर परिषद बदरवास के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार प्रदीप भार्गव, नगर परिषद रन्नौद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार रन्नौद अरुण सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है नगर परिषद खनियाधाना के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पिछोर बिजेन्द्र सिंह यादव एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार खनियांधाना श्रीमती रूचि अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।