कोलारस - कोलारस नगर के वार्ड क्र. 02 से निर्वाचित पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव बीते तीन दिनों से वार्ड में लगातार भ्रमण कर लोगो की समस्याऐं सुनने के साथ-साथ उनका तत्काल नगर परिषद से निराकरण भी करवा रहे है वार्ड में स्ट्रीट लाईट, पानी की समस्या एवं सफाई को लेकर वार्ड के लोगो ने जब पार्षद को षिकायत की तो लोगो की षिकायत पर पार्षद वार्ड के लोगो के बीच पहुंचे और लोगो की समस्याओं का तत्काल नगर परिषद से निराकरण कराया वार्ड में हेण्डपम्प खराब होने की षिकायत भी मिली जिसके भी तत्काल मरम्मत कराने के निर्देष दिये वार्ड क्र. 01 की तरह भार्गव वार्ड क्र. 02 से निर्वाचित होने के बाद लोगो की समस्याओं को सुनने तथा उनके निराकरण करने में निर्वाचित होने के बाद से लगातार जुटे हुये है भार्गव ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि शपथ ग्रहण यानि की प्रथम सम्मेलन के बाद संत फार्म कॉलोनी में तत्काल मुरमी करण की सड़क एवं वार्ड के प्रत्येक पोल पर स्ट्रीट लाईट लगवाने का कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा तथा 05 वर्ष तक लोगो को पीने के पानी, सफाई के साथ -साथ स्ट्रीट लाईट जैसी मूल भूत समस्याओं की षिकायत हेल्प लाईन नम्बर 94065-06026 पर प्राप्त होते ही उनका निराकरण तत्काल करवाया जायेगा।
Home
कोलारस
वार्ड क्र. 02 पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव ने वार्ड में पेय जय एवं स्ट्रीट लाईट की समस्या का किया निराकरण
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment