कोलारस - कोलारस में स्थित प्राचीन मंदिर झिरियन सरकार के महंत श्री शंकर दास पारीक ने नवनिर्वाचित कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान का तिलक कर श्रीफल भेंट किया।
झिरियन सरकार सेवा समिति के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया महंत श्री शंकर दास पारीक ने जानकारी देते हुये बताया कि भरत सिंह चौहान झिरियन सरकार समिति कोलारस के सन् 2005 से स्थाई सदस्य है चौहान के अध्यक्ष बनने पर झिरियन मंदिर पर स्वागत का कार्यक्रम झिरियन सरकार समिति द्वारा रखा गया उक्त स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से केदारी विन्दल, जसवन्त गुर्जर, प्रोफेषर वीवी प्रधान, रघुवीर धाकड़, अषोक शर्मा गुरूजी, ओपी भार्गव, भानू पारीक, शहजाद खांन, सत्तार खांन, व्रह्रमा महाराज, किट्टू पारीक, दिनेष रघुवंषी, राजू सोनी, अकाष चौहान, सोनू यादव, बलवीर दांगी आदि ने नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान को श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment