कोलारस - कोलारस नगर परिषद के चुनावों परिणाम 20 जुलाई बुधवार की सुबह कोलारस के आईटीआई कॉलेज में ईवीएम यानि वोटिंग मषीन से निकलकर सामने आया कोलारस नगर परिषद के 15 वार्डो में डाले गये कुल मतों के अंतर के हिसाब से वार्ड क्र. 02 की उम्मीदवार मंजू - राजकुमार भार्गव ने 536 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की मंजू-राजकुमार भार्गव कोलारस के वरिष्ठ पत्रकार हरीष भार्गव की अनुज बधु है मंजू भार्गव को मिली 536 मतों की जीत कोलारस नगर में ही नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषदों में मतों के अंतर से जीत देखी जाये तो सबसे बड़ी जीत है मंजू भार्गव को मिली रिकॉर्ड मतों से जीत पर बार्ड क्र. 02 के सभी मतदाताओं का पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार हरीष भार्गव सहित समस्त कैथवालें परिवार ने हाथ जोड़कर वार्ड के सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुये शपथ ग्रहण के उपरांत से वार्ड की सभी समस्याओं से लेकर विकास के लिये लोगो के सुझाव के लिये अपना मोबाईल नम्बर पर फोन लगाओं और तत्काल समस्या सुलझाओं का हेल्पलाईन नम्बर 9406506026 जारी किया है शपथ ग्रहण के अगले दिन से लोगो की समस्याऐं तत्काल निपटाने तथा संत फार्म में मुरम, सीसी रोड़ का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने का आष्वसन वार्ड के मतदाताओं को चुनाव से पूर्व दिया था जिस पर अमल जल्द किया जायेगा।
Home
कोलारस
3 नगर परिषदों में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर मंजू - राजकुमार भार्गव ने व्यक्त किया मतदाताओं का आभार
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment