लोकायुक्त ने सिवनी पीडब्ल्यूडी के पीआईयू विभाग के प्रभारी परियोजना यंत्री को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है एक निर्माण कार्य से जुड़े बिल को क्लीयर कराने के नाम पर रकम मांगी थी।
जानकारी के अनुसार कार्रवाई 15 जुलाई को की गई ग्राम बांकी थाना बंडोल के रहने वाले संतोष सिंह ने लोकायुक्त को शिकायत की थी उसने बताया था कि उसने कांट्रैक्ट मिलने पर उप जेल लखनादौन में 20 बैरक का निर्माण किया था प्रार्थी की एफडीआर वापस करने और अंतिम बिल की रुकी रकम निकालने के लिए वह आरोपी आनंद गोल्हानी प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू पीडब्ल्यूडी सिवनी के पास पहुंचा था उसने काम के ऐवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की पड़ताल के बाद लोकायुक्त जबलपुर टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए ट्रैप तैयार किया उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू तिर्की के साथ एक दल तैयार किया गया फरियादी को 30 हजार रुपये लेकर भेजा गया पाल पेट्रोलपंप सिवनी के सामने जैसे ही आरोपी आनंद गोल्हानी ने रुपये लिए, टीम ने उसे दबोच लिया।
0 comments:
Post a Comment