पिछोर में आबकारी टीम की कच्ची शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई 4.5 लीटर देशी मदिरा एवं 5400 किलो गुड लहान जब्त किया

शिवम पाण्डेय शिवपुरी - जिले के पिछोर में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी यहां से बड़ी संख्या में हाथ भट्टी की कच्ची शराब और लाहन मिला शराब को जब्त कर लाहन को नष्ट कर दिया गया जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ के दिशा निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए थे. इसको लेकर पिछोर वृत्त प्रभारी नीरज त्रिवेदी द्वारा नेतृत्व में आबकारी टीम का गठन कर अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई.इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 4.5 लीटर देशी मदिरा एवं 5400 किलो गुड लहान जब्त किया।

पिछोर क्षेत्र में ग्राम मायापुर कंजर डेरा, ग्राम पिपरोदाउबारी, ग्राम नयागांव दबिश देकर अवैध शराब के  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)  के  06 प्रकरण पंजीबद्ध किए|

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 4.5 लीटर देशी मदिरा एवं 5400 किलो गुड लहान जब्त किया।उक्त कार्यवाही में पिछोर वृत्त प्रभारी नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक, एवं आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक एवम नगर सैनिकों  का सराहनीय योगदान रहा ।अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्यवाही की है पिछोर में आबकारी द्वारा  लगातार  की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म