महिला की मांग में सिंदूर भरकर 8 साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला से शादी की आड़ में 8 साल दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है आरोपी ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाया और लगातार उसका शारीरिक शोषण किया, जब महिला गर्भवती हुई तो उसने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया महिला ने आरोपी पर जहर खिलाकर जान लेने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है। महिला का कहना है कि वह जहर की वजह से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती भी थी महिला ने आरोपी की शिकायत एसएसपी से की है। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ग्वालियर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।



मंदिर में लिए सात फेरे, शादी के बाद किया शोषण
पीड़िता (उम्र 35 साल) ग्वालियर जिले की रहने वाली है उसने एसएसपी को शिकायत में बताया कि उसकी 2002 में शादी हुई थी, लेकिन शादी के 12 साल के बाद 2014 में उसका तलाक हो गया। पति से अलग होने के बाद महिला भरण पोषण के लिए एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करने लगी काम के दौरान उसकी मुलाकात लक्ष्य श्रीवास्तव से हुई लक्ष्य के पिता लीवर ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती थे, जिसके चलते वह अस्पताल में आता-जाता था, इसी दौरान महिला की उससे अच्छी पहचान हो गई एक दिन लक्ष्य श्रीवास्तव ने महिला से कहा कि वह उसे पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है महिला ने उसे अपनी पहली शादी और अपने बच्चे के बारे में बताया तो लक्ष्य श्रीवास्तव ने फर्क न पड़ने का बात कह कर उससे शादी करने की बात कही। आरोपी ने महिला के साथ मंदिर में शादी की, बकायदा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उसके साथ सात फेरे लिए और मांग मं सिंदूर भरकर उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। शादी के दो साल बाद तक आरोपी एक किराए के कमरे में रहकर महिला के साथ संबंध बनाता रहा। काफी वक्त बीत जाने के बाद महिला ने उससे उसके घर ले जाने की बात कही, लेकिन लक्ष्य श्रीवास्तव बहाने बनाता रहा, जिसके बाद महिला ने सामाजिक तौर पर परिवार की रजामंदी के साथ वापस शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म