झांसी - कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी के साथ सर्किट हाउस में दो सूत्रीय विषय पर वार्ता की।
वार्ता में पंडित संतोष कुमार गौड़ ने अवगत कराया कि झांसी जिले में लगभग ₹8 अरब रुपए निवेशकों का सहारा इंडिया में निवेश है जिसकी मेच्योरिटी डेट बीत जाने के बाद भी आज तक भुगतान प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई इस विषय पर पूर्व समय में उत्तर प्रदेश शासन के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी को भी अवगत कराया उस विषय पर भी कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई। अतः झांसी जैसे साधारण जिले मैं निवास करने वाले निवेशकों की आर्थिक एवं दयनीय स्थिति को दृष्टिगत करते हुए यहां के निवेशकों की भुगतान प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न करें एवं हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले दद्दा ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को ध्यानचंद स्टेडियम के समीप चौराहे चित्रा चौराहे पर दद्दा ध्यानचंद जी की प्रतिमा की स्थापना पर भी शीघ्र प्रक्रिया संपन्न हो। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने शीघ्र सहयोग का आश्वासन दिया।
0 comments:
Post a Comment