भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक कोलारस की पुत्री स्नेहा ने बढ़ाया परिवार का मान
byThe Today Times-
कोलारस - भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कोलारस में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री नीरज शार्म की पुत्री स्नेहा शर्मा ने 10वी की आईसीएसई परीक्षा में 91.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का नाम रोषन किया।