बदरवास - बदरवास जनपद पंचायत के अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होना है जनपद अध्यक्ष - उपाध्यक्ष को लेकर रामवीर यादव पैनल के नाम तय माने जा रहे है करीब डेड दर्जन सदस्य रामवीर यादव पैनल में दिखाई दे रहे है इससे यह लगता है कि उनके ग्रुप में शामिल दो एससी वर्ग के जनपद सदस्यों में से एक को अध्यक्ष तथा अपने परिवार के सदस्य को रामवीर यादव उपाध्यक्ष के चुनाव मैदान में उतार सकते है बदरवास क्षेत्र यादव बाहुल्य माना जाता है बदरवास की राजनिति में नगर परिषद से लेकर जनपद, मंडी पर यादव समाज का वर्चस्व रहा है इस बार भी नगर परिषद, जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तीनों यादव वीरों के खाते में जाते हुये स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।
Tags
बदरवास
