नगर परिषद कोलारस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार कोलारस दिलीप द्विवेदी, नगर परिषद पिछोर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पिछोर बिजेन्द्र सिंह यादव एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार पिछोर अखिलेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद करैरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी करैरा दिनेश चंद्र शुक्ला एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार करैरा दिनेश चौरसिया, नगर परिषद पोहरी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पोहरी राजन बी.नाडिया एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार पोहरी प्रेमलता पाल, नगर परिषद बैराड़ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार शिवपुरी नरेश चंद्र गुप्ता एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार बैराड़ सुनील कुमार प्रभास, नगर परिषद मगरौनी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी अंकुर गुप्ता एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार नरवर कु.किरण सिंह को नियुक्त किया गया है।
0 comments:
Post a Comment