कोलारस - कोलारस शहर के जगतपुर में स्थित श्री हनुमान मंदिर के पुजारी एवं लक्ष्मण गिरि के पूज्य पिता जी स्व. श्री ज्ञानी गिरि का 05 जून को दुःखद निधन हो गया श्री ज्ञानी गिरि गोस्वामी के दुःखद निधन पर कोलारस के लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।
शोक व्यक्त करने वालो में रामेष्वर भार्गव, हरीष भार्गव, राहुल शर्मा, शाकिर खां, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, संजू शर्मा, रोहित वैष्णव, राजेन्द्र धाकड़, प्रदीप गौड़, अनुण शर्मा, मंटू गौड़ राजू उर्फ राजकुमार भार्गव, धर्मेन्द्र, राजू पाण्डे, अषोक कुषवाह सहित अनेक लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।
0 comments:
Post a Comment