शिवपुरी - नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना आज 20 जुलाई को की जाएगी।
शिवपुरी नगर पालिका के 39 वार्डों के लिए हुए मतदान का परिणाम आज घोषित होगा मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज में होगी मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां की जा रही हैं अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं इसके अलावा पूरी व्यवस्था की पारदर्शिता के लिए प्रत्याशियों को भी समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।
मंगलवार को भी प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम का जायजा लेने के लिए बुलाया गया था। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मतगणना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान प्रेक्षक अनूप तिवारी भी मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में अधिकारियों के साथ थे। उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया और तैयारियां देखीं। इस दौरान भ्रमण के लिए आए प्रत्याशियों को भी जानकारी दी गई किस गेट से प्रत्याशियों को आना है और उनका आना-जाना किस और से रहेगा, इस बारे में बताया गया। इसके अलावा मतगणना के लिए बनाए गए कक्ष के बारे में बताया गया। वहां मौजूद प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज 20 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी कर ली गई है।
0 comments:
Post a Comment